फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बैंक की बैन से आठ लाख रूपये पकड़े| पुलिस रूपये और बैन को लेकर कोतवाली पंहुची| लेकिन रुपये से सम्बन्धित सभी कागजात खंगाले| अभी पुलिस जाँच कर रही है |
पांचाल घाट पर चौकी इंचार्ज संजय यादव वाहन चेकिंग कर रहे थे| तभी उधर से सीएमएस बैंक की बैन से उन्होंने आठ लाख रूपये बरामद किये| मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गयी| जिसके बाद पुलिस कैशियर आशीष वाजपेयी और संजीब कुमार को रुपयों के साथ कोतवाली ले आयी| सीओ सिटी आलोक कुमार भी कोतवाली पंहुचे| उन्होंने दोनों से पूंछतांछ की| आशीष वाजपेयी ने सीओ को बताया की वह भरखा इंडिया बैंक के एटीएम को चेक करने वा रुपयों को कमालगंज, याकूतगंज व खुदागंज व मोहम्मदाबाद के इंडिया बैंक के एटीएम में रखने के लिये ले जा रहे थे| तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया|
शहर कोतवाल डीके सिंह ने बताया की अभी पूंछतांछ चल रही है|