फर्रुखाबाद : कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी निवासी पूर्व सैनिक राघवेंद्र सिंह के मकान का शु्क्रवार रात ताला तोड़कर चोरों ने घरेलू सामान पार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्व सैनिक राघवेंद्रसिंह ने बताया एक माह पूर्व भी चोरों ने ताला तोड़कर नकदी, जेवरात चोरी किए थे। जिसका अभी तक खुलासा भी नहीं हो सका है। उन्होने बताया कि पत्नी संतोष का उपचार कराने नोयडा गये थे| घर पर ताले पड़े थे| जब शनिवार को वह घर पंहुचे तो पता चला ताले टूटे पड़े है और घर में चोरी हो गयी| सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। घर से टीवी, डीवीडी, गैस सिलेंडर, बर्तन, कपड़े, बिस्तर आदि सामान गायब था। उन्होंने घटना की तहरीर कोतवाली में दी। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार निगम ने बताया कि जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।