Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक, चालक फरार

पुलिस ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक, चालक फरार

cowफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के रामगंगा के किनारे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गायों से भरा ट्रक पकड़ लिया| जबकि पुलिस को चकमा देकर ट्रक का चालक फरार हो गया|

थाना पुलिस को सूचना मिली की एक गायों से भरा ट्रक रामगंगा के निकट से गुजर रहा है| पुलिस ने घेरा बंदी की और ट्रक को घेर लिया| जिसके बाद पुलिस ने ट्रक से 23 गाय और 5 गौबंश बरामद किये | घटना की सूचना पशु चिकित्सक डॉ० रमेश यादव को दी गयी| उन्होंने ज्ञानेंद्र द्विवेदी के सहयोग से गायों का उपचार किया| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी| ग्रामीणों ने पुलिस की मिली भगत का आरोप लगाया|

ग्रामीणों का कहना था कि ट्रक उड़ कर नही आया यह जंहा से भी निकला हर तरफ पुलिस चौकी और पुलिस पिकेट रहती है |उनके बाद भी वह यंहा तक कैसे पंहुचा| थानाध्यक्ष भीम सिंह जावला ने ट्रक कब्जे में लेकर उसे थाने में खड़ा करा दिया| थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments