Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुठभेड़ में गौकशी के दो आरोपी व 49 गौबंश पकड़े

मुठभेड़ में गौकशी के दो आरोपी व 49 गौबंश पकड़े

gaubnshफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के अटैना घाट के निकट शेखपुर मोड़ पर पुलिस ने मुठभेड़ में 49 गौबंश मुक्त कराकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है| पुलिस ने ट्रक के टायर में गोली मारकर आरोपियों को दबोचा|

बीती रात कंपिल पुलिस को सूचना मिली कि गौबंशो से भरा ट्रक अटैना घाट के निकट से गुजर रहा है| जिस पर थानाध्यक्ष मुकेश यादव ने फ़ोर्स के साथ घेराबंदी करके ट्रक को घेरने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी| पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की| कोई रास्ता ना देख पुलिस ने ट्रक के टायर पर फायरिंग कर दी| जिसके बाद ट्रक रुकने पर पुलिस ने एक ट्रक और एक कंटेनर पकड़ा| जिसमे ट्रक के भीतर पुलिस को 40 गौबंश और कंटेनर के भीतर पुलिस को 9 गौबंश और और 5 गाय बरामद हुई |

पुलिस ने आरोपी विजय कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी सिउरा कटघर मुरादाबाद व कयूम पुत्र रहीश अजमद निवासी काशीपुर गंज रामपुर को गिरफ्तार किया है| दोनों के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस बरामद हुये| गौबंशो को पुलिस ने ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments