फर्रुखाबाद(जहानगंज) थाना क्षेत्र के बघार नाले के निकट छिबरामऊ मार्ग पर एक मिल्क बैन अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे उसका चालक दो घंटे तक गाड़ी में दबा रहा| बाद में पुलिस की क्रेन से उसे दो घंटे बाद सकुशल निकाल लिया गया|
कानपुर जनपद के सरवनखेडा निवासी मिल्क बैन चालक शिशुपाल हेल्पर सोनू पुत्र शंकर निवासी पनकी कानपुर के साथ अमूल दूध की बैन को फर्रुखाबाद के घुमना बाजार लेकर आ रहा था| सुबह तकरीबन 4 बजे वह छिबरामऊ मार्ग के बघार नाले के निकट पंहुचा तो चालक की आंख लग गयी| जिससे मिल्क बैन अनियंत्रित होकर खड्ड में जा कर पलट गयी| बैन का आगे का हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया| जिससे चालक शिशुपाल उसमे दब गया|
हेल्पर सोनू गाड़ी से निकल कर दूर जा गिरा| पहले वह हाई-वे पर खड़े होकर लोगो को मदद के लिये रोंकता रहा लेकिन अँधेरा होने के कारण कोई नही रुका| जिसके बाद उसने कानपुर अपने मालिक को फोन पर सूचना दी| मालिक ने मिल्क के थोक विक्रेता लाल जी निवासी घुमना को सूचना दी| घटना कि जानकारी उन्होंने पुलिस को दी| जिसके बाद पुलिस लाइन से क्रेन मौके पर पंहुची और ग्राम गढिया ढीलाबल निवासी दौड़ लगा रहे युवको राहुल पाल, रंजीत पाल, राकेश सक्सेना व धीरेन्द्र आदि की मदद से चालक को सकुशल निकाला उसके पैरो में मामूली चोट लगी|