Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा व्लाक प्रमुख ने विकास के दम पर ठोंकी ताल

सपा व्लाक प्रमुख ने विकास के दम पर ठोंकी ताल

rashid-jmalफर्रुखाबाद:(कमालगंज) व्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने अपने बड़े भाई अरशद जमाल को इस बार भोजपुर विधान सभा का चुनाव लड़ाने का फैसला कर विरोधियों से ताल ठोंक दी है|उनका कहना है कि उनके व पिता विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा कराये गये विकास कार्य ही आगामी चुनाव में उन्हें जीत हासिल करायेगे|

बीते गुरुवार को उन्होंने लाखो की सड़क निर्माण का लोकार्पण कर इसका विरोधियों को अहसास भी करा दिया| सड़को के लोकार्पण के साथ ही साथ उन्होंने उन्होंने विकास खंड कार्यालय में एक कमरे का भी लोकार्पण भी किया| बड़ी संख्या में भीड़ उनके साथ रही| व्लाक प्रमुख ने कहा है कि उनकी क्षेत्र की जनता एक परिवार है| और हमेशा रहेगी| इसका चुनाव से कोई लेना-देना नही है| क्षेत्र के युवा नेता बनकर उभर रहे अरशद जमाल भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह के करीबी माने जा रहे है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments