Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनकली गुटखा बेंचते मिला दुकानदार

नकली गुटखा बेंचते मिला दुकानदार

dilip-kumarफर्रुखाबाद(अमृतपुर) कस्बे की एक दुकान पर खद्य सुरक्षा के अधिकारीयों ने नकली गुटखा बेचते पकड़ा| अधिकारी उसका एक नमूना अपने साथ ले गये| खद्य सुरक्षा के अधिकारियो के आने से अफरा-तफरी का माहौल रहा|

किराना दुकानदार दिलीप अवस्थी की दुकान पर गुरुवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने छापेमारी की| उन्होंने दुकान में रखे सामान का निरीक्षण किया| इसी दौरान उनकी नजर दुकान में रखे गुटखा पर पड़ी| जब उन्होंने उसकी जाँच पड़ताल की तो पता चला कि गुटखा जो बिक्री हो रहा है वह नकली है| जिस पर उन्होंने गुटखा का एक पैकेट अपने कब्जे में ले लिया| राजेपुर प्रतिनिधि के अनुसार चालक मनीष कुमार सीपी चिलिंग सेंटर दुग्ध वाहन ले जा रहे थे| चाचूपुर मोड़ पर उसे रोंककर उसके भी नमूने लिये गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments