Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनलकूप ठीक करने के दौरान गिरे ग्रामीण की मौत

नलकूप ठीक करने के दौरान गिरे ग्रामीण की मौत

thफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊरशीदाबाद निवासी 45 वर्षीय कमलेश उर्फ़ गुड्डू शाक्य पुत्र कालीचरन की नलकूप के इंजन पर गिरने से मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

गुड्डू सुबह नलकूप की हौद पर खड़ा होकर इंजन ठीक कर रहा था| तभी वह अचानक से इंजन पर जा गिरा| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसके गिरने से अफरा-तफरी हो गयी| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे| जंहा उसका परीक्षण डॉ० आलोक शर्मा ने किया और उसे चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया| उनका कहना है की उसके गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गयी| जिससे उसकी मौत हो गयी| परिजनों ने पुलिस को सूचना न्हिओइ दी और शव लेकर चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments