Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस से शिकायत पर दबंगो ने वृद्ध को पीटा

पुलिस से शिकायत पर दबंगो ने वृद्ध को पीटा

bhgvan-daasफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा निवासी 60 वर्षीय भगवानदास को दबंगो ने इस बात के लिये लहुलुहान कर दिया क्योंकि उसने दबंगो की के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी थी|

घायल भगवान दास ने बताया कि उसके परिवार के जयनन्दन उर्फ जयना , हरिनन्दन उर्फ हन्ना अादि पर गाँव के ही विश्नोद पुत्र रामप्रकाश के भाई अखिलेश की हत्या में रंजिश चली आ रही है। रंजिश के चलते भगवानदास 20 बर्ष पूर्व से ही गाँव सिरसा छोडकर सिवारा रहने लगा। बच्चों की शादी ब्याह भी सिवारा में ही किये ।लेकिन जमींन पर खेती के लिए जाना होता है। रविवार को भगवानदास के पुत्र संतोष ,नेमवीर गेंहू की फसल में पानी लगा रहे थे| उसी समय उपरोक्त लोगों ने आकर गेंहू का पानी रुकवा दिया| जिस पर भगवान दास ने चौकी सिवारा पर तहरीर दी। वापस लौटते समय दबंगो ने भगवान दास को आरोपी विश्नोद, पुष्पेन्द्र पुत्र रामप्रकाश, राजीव पुत्र रामवीर , सुनील पुत्र रिषीपाल निवासी सिरसा ,सुदेश पुत्र रघुराज निवासी मनिकापुर ने पीट दिया|

आरोप यह भी है की तमन्चें की बट से भी हमला किया| जिससे वह जख्मी हो गये । पुलिस मामले की जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments