फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नारायणपुर में ऊगरपुर निवासी महिला निर्मला पत्नी चरनसिंह बीमार बेटे के इलाज के लिये अपनी जेब से पैसे देने के चलते युवाओ ने बैंक पंहुच कर कर्मियों का सम्मान किया|
निर्मला बीते गुरुवार को बैंक में पैसे लेने गयी तो उससे पैसे ना होने की जानकारी बैंक कर्मियों ने दी| जिससे महिला आगबबूला हो गयी| महिला ने बैंक कर्मियों को खरी-खोटी सुना दी| लेकिन बैंक ने पैसे ना होने से भुगतान ना दे पाने कि बात रखी| लेकिन जब बैंक कैशियर मनोज सेंगर को पता चला कि महिला का मासूम बेटा बीमार है और उसे तत्काल पैसे की जरूरत है तो मनोज ने महिला को अपनी जेब से 1000 रूपये दे दिये और उससे 1000 का विड्राल भरा लिया जिससे बाद में वह भुगतान निकाल सके|
खबर का संज्ञान लेकर बैंक कर्मी की अच्छी सोंच का सम्मान करने बीजेपी नेता गुंजन अग्निहोत्री के नेतृत्व में तकरीबन दो दर्जन युवा ग्रामीण बैक पंहुचे और बैंक कैशियर मनोज सेंगर और शाखा प्रबन्धक संहित सभी को सम्मानित किया| इस दौरान रोहित कटियार, शिवम दुबे, भानू सैनी, परमजीत पाल, शिवम् सक्सेना आदि मौजूद रहे|