Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदावेदारों को कमजोर बूथ कमेटियों को मजबूत करने के निर्देश

दावेदारों को कमजोर बूथ कमेटियों को मजबूत करने के निर्देश

changresफर्रुखाबाद:(कायमगंज)कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पूनम प्रभाकर ने टिकट के दावेदारों को कमजोर बूथ कमेटियों को मजबूत करने व रिक्त क्षेत्रों में कमेटी गठन की जिम्मेदारी सौपी। बूथ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि हर बूथ कार्यकर्ता प्रतिदिन कम से कम 10 परिवारों से मिलकर उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत करायें। उन्होंने

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के पैतृक ग्राम पितौरा के कोल्ड स्टोरेज परिसर में हुए इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल यादव ने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती ही पार्टी की ताकत है। हमें देखना होगा कि बूथ स्तर पर हुआ काम हवाई तो नहीं है। जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि सभी बूथ कार्यकर्ता संकल्प लेकर सक्रिय होंगे व सभी टिकट दावेदार एक जुट होकर काम करेंगे, तो कांग्रेस प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

संचालन रमेश कठेरिया ने किया। नगर अध्यक्ष राजू वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष आफताब खां, उजैर खां व कायमगंज से टिकट दावेदार शकुंतला देवी, विनोद भारती, राजेंद्र प्रसाद व रमेश कठेरिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments