Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEकुँए से पुलिस ने निकाली अधेड़ की लाश

कुँए से पुलिस ने निकाली अधेड़ की लाश

lask-kampilफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के रुदायन रेलवे स्टेशन के निकट बने कुँए से अधेड़ की लाश मिलने से हडकंप मच गया| पुलिस और जीआरपी ने मौके पर जाकर शव को कुँए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| उसकी शिनाख्त नही हो सकी|

बीती शनिवार की रात कुछ लोगो को कुँए से बदबू आती नजर आयी| जिसके बाद पुलिस और जीआरपी को सूचना दी गयी| मौके पर सीओ कायमगंज नरेश कुमार और रेलवे पुलिस मौके पर पंहुची| जाँच पड़ताल के बाद सभी वापस लौट गये| सुबह दमकल और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रस्सी के सहारे शव को बाहर निकाला| शव के अधेड़ का था| वह कुर्ता पैजामा पहने हुये था| उसकी जेब में पुलिस को 42 रुपये भी मिले|

लेकिन लाख प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नही हो सकी| थाने के दरोगा सीएल दिवाकर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments