फर्रुखाबाद: प्राथमिक शिक्षक संघ नेताओं से वार्ता के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पदोन्नति के लिए 28 नवंबर तक वरिष्ठता सूची जमा करने के आदेश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए। जिससे तीन साल अनुभव वाले प्राथमिक अध्यापको की जल्दी ही पदोन्नति होने की उम्मीदें शनिवार को बढ़ गईं।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष भूपेश पाठक के नेतृत्व में शिक्षको ने बीएसए को ज्ञापन देकर कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बावजूद अभी तक तीन साल अनुभव वाले अध्यापकों की पदोन्नति नहीं हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पटल प्रभारी को बुलाकर खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ा पत्र जारी कर दिया। आदेश में कहा गया कि बिना स्मरण पत्र दिए प्रत्येक दशा में 28 तारीख तक वरिष्ठता सूची आ जानी चाहिए।
स्थानांतरण व समायोजन, कनवर्जन कास्ट व रसोइया मानदेय आदि की समस्या भी उठाई गई। शिक्षकों ने कहा कि 24 नवंबर के गुरु तेगबहादुर जयंती के पूर्व घोषित अवकाश के निरस्त होने की सूचना कुछ शिक्षकों को नहीं हो पाई। उन्हें अनुपस्थिति मिलने के आधार पर प्रमाणित न किया जाए। महामंत्री नरेंद्र पाल राजपूत, आर्येंद्र यादव, देवेश यादव, वीरेंद्र ¨सह, प्रभात दुबे भी रहे।