Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्र आंकड़े ना देने पर डेढ़ सैकड़ा प्रधानाचार्यों को चेतावनी

छात्र आंकड़े ना देने पर डेढ़ सैकड़ा प्रधानाचार्यों को चेतावनी

tet 7फर्रुखाबाद: माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के आंकड़े न देने वाले जनपद के डेढ़ सैकड़ा प्रधानाचार्यों को चेतावनी जारी की गयी है। हेड मास्टरों से हर छात्र का 35 ¨बदुओं पर आधारित विवरण मांगा गया था।

प्रशासन विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं शैक्षिक योजना ने सभी छात्रों के जाति, वर्ग, आधार संख्या, बैंक विवरण सहित 35 ¨बदुओं पर 19 नवंबर तक विवरण मांगा था। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने हेडमास्टरों को पत्र जारी कर कहा कि आगामी तीन दिन में छात्र वार आंकड़ा एकत्रित कर जमा करने की अंतिम चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला महत्वपूर्ण है इसलिए शिथिलता न बरती जाए।

शैक्षिक नवाचार के लिए सम्मान
कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय मिर्जा नगला की प्रधानाध्यापिका रुचि वर्मा को प्राथमिक स्तर की शिक्षा में नवाचार के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान मिला है। एनपीआरसी राजेश यादव ने बताया कि रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानाध्यापिका को टैबलेट व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। वह जनपद के आदर्श शिक्षकों में भी चयनित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments