Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाल दिवस पर बंद विधालयो को जारी होंगे नोटिस

बाल दिवस पर बंद विधालयो को जारी होंगे नोटिस

bsa-bnd-vidhalyफर्रुखाबाद: बाल दिवस पर परिषदीय विधालयो को मिले आदेश के बाद अधिकतर विधालय बंद ही रहे| कुछ विधालयो में खोलकर पूर्व प्रधानमंत्री जबाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस पर विधालय खोलकर इतिश्री कर ली|

बाल दिवस पर जनपद के दर्जनों विधालय बंद पाये गये| जिसकी खबर जेएनआई ने प्रकाशित में गयी थी| खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने कार्यवाही का मन बना लिया है| प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागिश गोयल ने बताया की सभी को बाल दिवस पर विधालय खोल कर बाल दिवस पर सांस्क्रतिक कार्यक्रम करने फल और मिड-डे मिल बच्चो को खिलाने के आदेश दिये गये थे| जो विधालय नही खुले उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments