Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEगर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान

गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान

co-umeshफर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर देवरिया निवासी 23 वर्षीय रूबी पत्नी प्रवीन कटियार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |

मृतका के भाई सुरजीत निवासी कासिया पाली हरदोई ने बताया कि उसने अपनी बहन रूबी का विवाह 5 दिसम्बर 2015 को प्रवीन कटियार के साथ किया था| विवाह के बाद से ही ससुराल जन दो लाख रुपये की मांग को लेकर रूबी को प्रताड़ित करने लगे| सुरजीत के अनुसार तीन लाख रुपये, दो सोने की जंजीर, एक बाइक, फ्रिज टीवी,बाशिंग मशीन, फ्रिज, सोफा, बैड, अलमारी व जेवरात दिये थे|

गाँव के किसी व्यक्ति से उसे सूचना मिली की उसकी बहन रूबी की मौत हो गयी है| परिजन थाने पंहुचे | सुरजीत ने गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया| जिसमे पति प्रवीन, जेठ सुशील, सास मंजू देवी, दो छोटी ननद रंजना, देवर गौरव आदि के खिलाफ तहरीर दी| सुरजीत ने बताया की रूबी चार माह की गर्भवती थी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह पांच बजे रूबी ने कमरे के अन्दर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|

घटना की सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मदाबाद उमेश शर्मा और नायब तहसीलदार ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की| पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments