Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिसने फैलाई गली-गली नमकीन अफवाह ?

किसने फैलाई गली-गली नमकीन अफवाह ?

namaknamak-12ret-chartफर्रुखाबाद: बीते शुक्रवार की देर शाम से जिले में क्या कई राज्यों में नमक बंद होने की अफवाह क्या फैली की दुकानदारो की पौ-बारह हो गयी| औने-पौने दामो में नमक की बिक्री| कई जगह पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा| पूरे दिन सोशल मिडिया पर अफवाहों के मैसेज बायरल होते रहे| जिन्होंने लोगो को भड़काने में कोई कसर नही छोड़ी| लेकिन हकीकत यह है की जिले में नमक की कोई कमी नही| अब नगर में तो स्थित सामान्य है लेकिन कस्बे के दुकानदार नमकीन अफवाहो का फायदा उठाकर जेबे भरने में लगे है|

जेएनआई टीम ने नमक को लेकर फैली अफरा-तफरी को देखते हुये नगर के मुख्य परचून बाजार लिंजीगंज का दौरा किया| नमक के थोक विक्रेताओ से बात की| उनके हिसाब से जिले में नमक की कोई कमी नही और वह लोग सामन्य दर पर ही नमक की बिक्री कर रहे है| लिंजीगंज के नमक के थोक विक्रेता शैलेंश कुमार का कहना है की उनके पास पूरी गोदाम नमक से भरी है| उन्होंने दूकान के बाहर रेट चार्ट भी लगा रखा है| उन्होंने किसी शरारती तत्व द्वारा अफवाह फैलाकर लोगो को परेशान करने की साजिश बताया|

डीएम-एसपी ने भी अफवाह फ़ैलाने वालो पर कार्यवाही करने की चेतावनी जारी की है| इसके बाद भी कायमगंज, अमृतपुर, राजेपुर, पांचाल घाट, जहानगंज, कमालगंज व कंपिल आदि जगहों पर दुकानदारी करने वाले दुकानदार अफवाह के बाजार में नमक की बिक्री करने से बाज नही आ रहे है| कई लोग तो बैंको की लाइन छोड़ कर नमकीन अपवाह के चक्कर में परचून की दुकानों पर लाइन में खड़े नजर आये|

एसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया की यदि कोई नमक को लेकर अफवाह फैलाने की सूचना मिली तो क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments