फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी मो० गुल की लाश को पुलिस ने सोमबार को कब्र से खोदकर बाहर निकाला| पुलिस गुल की संदिग्ध मौत के मामले में जाँच कर रही है|
गुल मोहम्मद कि मौत बीते मार्च 2015 में संदिग्ध हालत में हो गयी थी| जिसके बाद उसके शव को कब्र में दफना दिया गया था| बीते 27 जुलाई 2016 को मृतक गुल के बड़े भाई ने कोर्ट के आदेश पर गुल को जहर देकर मारने के आरोप में उसकी पत्नी भरथना उमरखेडा निवासी शहनाज, साले यामीन, सास रहीसा बेगम, शहनाज के बहनोंई पिंटू उर्फ़ खुर्शीद निवासी गडिकपुर औरैया, सब्बीर के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था|
जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही थी| सोमबार को तहसीलदार अशोक चौधरी, कोतवाल प्रमोद शुक्ला ने अशोक कोल्ड के निकट कब्र में दबी हुआ गुल मो० का कंकाल निकाला| कोतवाल प्रमोद शुक्ला ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में कंकाल को जाँच के लिये भेजा जायेगा|
महिला के जेबर लूटे
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिपेडा निवासी सतेन्द्र पुत्र महेश चन्द्र अपनी पत्नी प्रज्ञा को कायमगंज मायके से ला रहा था| तभी धीरपुर पखना मार्ग के निकट दो बाइक सबारो ने उसे रोंक लिया| बदमाशो ने प्रज्ञा की सोने की चेन और दो अंगूठी लूट ली और फरार हो गये| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी|