फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया| जिसमे छात्र संघ चुनाव कराये जाने के साथ ही साथ 28 मांगे रखी गयी| मांगे पूरी ना होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी गयी|
संगठन के जिला संयोजक अभिषेक वाथम के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे | जंहा उन्होंने ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादूर पटेल को सौपा| जिसमे स्नातक में 50 प्रतिशत परास्नातक में 20 प्रतिशत सीटो की वृद्दि किये जाने, महाविधालयो में छात्र संघ चुनाव कराए जाने, बस किराये में 50 प्रतिशत छूट, 180 दिन पढाई, एक माह में परीक्षाम, एक माह बाद परीक्षाफल, शिक्षा को रोजगार परक बनाने, इंटर तक कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य करने सहित 28 सूत्रीय मानगो का ज्ञापन सौपा|
इस दौरान नगर मंत्री रोहित दीक्षित, दिलीप सोमबंशी, अंकित दुबे, अभिषेक राठौर आदि मौजूद रहे|