Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान के लिये किया जागरूक

मतदान के लिये किया जागरूक

sdm-yograj-singhफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) कस्बा के द्यांनद इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया| जिसमे एसडीएम ने निकाली गयी रैली में हिस्सा लिया|
एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह ने तहसीलदार शेखआलम गीर के साथ मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पंहुकर लोगो को सम्बोधित किया| एसडीएम ने कहा मतदान भी एक पुन्य का काम है| जिसे हम सभी को जिम्मेदारी से करना चाहिए| मतदान करने से आप अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का पूरा प्रयोग कर पाते है| इस दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गयी| जिसमे थानाध्यक्ष अमृतपुर अजय चौहान,हरिदत्त अग्निहोत्री, वीरेंद्र पाल सिंह, महेश बाबू, रामकुमार, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments