Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआबकारी टीम को नालो में मिली लहन

आबकारी टीम को नालो में मिली लहन

shraab-aabakriफर्रुखाबाद: दीपावली के त्योहार को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है| जिसके चलते गुरुवार को भारी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट किया गया|

आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी के नेतृत्व में टीम ने शहर कोतवाली के रामलीला गड्डा में छापेमारी की| जंहा से तकरीबन 13 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई| उसके बाद लकुला गिहार बस्ती में भी छापेमारी की गयी| जंहा पेंड़ो के नीचे जमीन में दबी भारी मात्रा में लहन बरामद कर नष्ट किया गया| छापेमारी से भगदड़ मच गयी| पुरुष अपने-अपने घरो से खिसक गये| केबल महिलाये ही घरो में मिली|

इसके बाद कोतवाली फ़तेहगढ़ के नेकपुर चौरासी गिहार बस्ती में भी छापेमारी की गयी| जंहा नाले में डिब्बो में रखी सैकड़ो लीटर लहन टीम के हाथ लगा| जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया| आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रवीन द्विवेदी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments