Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज सहित कई दरोगा इधर से उधर

सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज सहित कई दरोगा इधर से उधर

sp-subhash-singh-bghelफर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने पुलिस की तैनाती में बड़ा फेर बदल कर दिया है| जिसके चलते उन्होंने सेट्रल जेल चौकी इंचार्ज सहित 9 चौकी इंचार्ज की तैनाती में बड़ा फेरबदल कर दिया है|

एसपी ने कोतवाली कायमगंज के कस्बा चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार को शहर कोतवाली के रेलवे रोड चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| हरिओम शर्मा को थाना कंपिल से थाना अमृतपुर में तबादला किया गया है| थाना कंपिल से दरोगा सुधीर सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया है| दरोगा हरेन्द्र सिंह को थाना अमृतपुर से थाना कंपिल भेजा गया| थाना कमालगंज के दरोगा छेदालाल को थाना कंपिल, शहर कोतवाली के घोडा नखास चौकी इंचार्ज राशिद अख्तर को कस्बा चौकी कायमगंज का इंचार्ज बनाया गया है|

रेलवे रोड चौकी इंचार्ज मो० आसिफ को थाना मेरापुर भेजा गया है| सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज अलमदार हुसैन को कोतवाली मोहम्मदाबाद व पुलिस लाइन से दरोगा अतुल कुमार को सेन्ट्रल जेल चौकी का इंचार्ज बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments