फर्रुखाबाद: राहुल गाँधी की संदेश यात्रा लेकर जिले का भ्रमण कर रहे तिलंगाना प्रदेश के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद पूनम प्रभाकर ने जेएनआई से शनिवार को विशेष बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी विकास के मुद्दे और किसान की समस्याओ को लेकर पूरे प्रदेश में घूम रही है| वह जिले में किसानो और जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे है|लेकिन स्थानीय पूर्व विदेश मंत्री के द्वारा जिले में क्या विकास कार्य किये गये के सबाल पर उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने यदि जिले का विकास नही किया तो जनता ने इसका उन्हें जबाब भी दे दिया|
बढ़पुर स्थित एक होटल में मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने किसानो का 72 हजार करोंड रुपये का कर्ज माफ़ किया| आने वाले दिनों में यदि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानो के लिये बहुत महात्वपूर्ण योजनाये लायी जायेगी| एक सबाल के जबाब में पूनम प्रभाकार ने कहा कि पूर्व में विदेश मंत्री और जनपद से सांसद रहे सलमान खुर्शीद ने पूर्व में आलू आधारित चिप्स फैक्टी लगाने का वादा जनता से किया जो पूरा नही हो सका| यदि उन्होंने विकास में मुद्दे पर काम नही किया तो क्या जिसका जबाब जनता ने उन्हें 2014 के चुनाव में दे दिया| भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानो के लिये आलू आधारित कोई उद्योग अवश्य लगाया जायेगा|