Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: बेटी की विदा कराकर जा रहे पिता की दुर्घटना में मौत,...

अपडेट: बेटी की विदा कराकर जा रहे पिता की दुर्घटना में मौत, दो घण्टे जाम

jaam jaam-vrma-rajputफर्रुखाबाद:(कमालगंज) फर्रुखाबाद:(कमालगंज)थाना क्षेत्र के बधार चौकी के ठीक सामने टेम्पो व ट्रेक्टर की जबर्दस्त भिंडत में बेटी की विदा कराकर ला रहे पिता की मौत हो गयी| जबकि उसकी पुत्री गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी| पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है| जबकि पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर निवासी वर्मा राजपूत अपनी पुत्री विनीता पत्नी रचित राजपूत को उसकी ससुराल सुल्तानपुर मोहम्मदाबाद से विदा कराकर फ़तेहगढ़ आये| वंहा से वह अपने गाँव के लिये टैम्पो में बैठ गये| जब वह कमालगंज क्षेत्र के बघार पुलिस चौकी के सामने पंहुचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने उसके टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वर्मा राजपूत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसकी पुत्री विनीता सहित चार बुरी तरह जख्मी हो गये| उन्हें उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया| पुलिस ने शव अपने कब्जे में कर लिया| परिजनों ने चौकी पर

घटना स्थल पर भीड़ लग गयी| परिजनों ने कानपुर-फ़तेहगढ़ मार्ग जाम कर दिया| जिसके बाद एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह, तहसीलदार अशोक चौधरी, सीओ अमृतपुर, सीओ मोहम्दाबाद, थानाध्यक्ष कमालगंज, थानाध्यक्ष जहानगंज प्रदीप यादव, कोतवाल फ़तेहगढ़ रजनेश चौहान, महिला थानाध्यक्ष अर्चना गौतम आदि पंहुचे| जिसके बाद एसडीएम ने मुआवजा दिलाने व सिपाही सचिन यादव को चौकी से हटाना का भरोसा दिया|  तब जाकर दो घंटे के बाद जाम खुल सका|

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई होरीलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments