फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम गाँधी के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर अचानक संकिसा जा रहा श्रधालुओ से भरा ट्रेक्टर पलट गया| जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी जबकि लगभग दर्जनभर जख्मी हो गये| गम्भीर घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया|
पड़ोसी जनपद हरदोई के चकिया लोकपुर से कमलेश पुत्र श्रीपाल के ट्रेक्टर में बैठकर तकरीबन 40 श्रद्धालु थाना मेरापुर के संकिसा के गौतम बुद्ध मेला जा रहे थे| जब श्रधालुओ से भरा ट्रेक्टर गाँधी गाँव के कुछ आगे पंहुचा तो पीछे से आयी रोड बेज बस ने ट्रेक्टर के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे ट्रेक्टर व ट्राली गहरे खड्ड में पलट गयी| जिससे उसमे बैठी महिला श्रद्धालु 60 वर्षीय बंदना पत्नी श्रीराम को लोहिया अपस्ताल भेजा गया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| जबकि 12 वर्षीय रूचि, 30 वर्षीय सुशीला, 45 रमा व 15 वर्षीय रितु पुत्री राधेश्याम, 28 वर्षीय सावित्री को सीएचसी पर भर्ती किया गया| जबकि गम्भीर रूप से जख्मी 52 वर्षीय सूबेदार पुत्र दीना, 60 जगन्नाथ, 40 वर्षीय राजवर्धन सहित कई को लोहिया अपस्ताल में भर्ती किया गया है| मौके पर अधितर लोगों को छुटपुट चोटे आयी| उन्होंने निजी उपचार कराया|