नई दिल्ली:मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया कैमरा फीचर अपनी ऐप में जोड़ा है। इस नए ऐप से अब यूजर्स अपनी फोटो या वीडियो पर लिख सकते हैं और उसमें इमोजी भी जोड़ सकते हैं।
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘हम आपके अपने दुनियाभर में फैले दोस्तों एवं परिवारों के साथ साझा की जाने वाली फोटो और वीडियो को और अधिक व्यक्तिगत रूप (कस्टमाइज) देने जा रहे हैं। वॉट्सऐप के नए कैमरा फीचर से अब आप अपने वीडियो और फोटो में लिख सकते हैं साथ ही इमोजी भी जोड़ सकते हैं।’
जब कोई यूजर अपने फोन से नया वीडियो या फोटो खींचेगा और उसे शेयर करेगा उसे एडिटिंग से जुड़े नए ऑप्शन अपने आप दिखने लगेंगे। अभी फिलहाल ये फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। आईफओन यूजर्स को इसे पाने के लिए कुछ और इंतजार करना होगा।
वॉट्सऐप के नए फीचर में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ फ्लैश को भी जोड़ गया है। इसके साथ ही वॉट्सऐप ने विडियो रिकार्डिंग के लिए जूमिंग फीचर भी जोड़ा है, जूम इन और आउट के लिए यूजर्स को केवल अपनी उंगली को ऊपर या नीचे स्लाइड करना होगा।