Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEगाड़ी तोड़ने के विवाद में युवक को पीटा,लूट का आरोप

गाड़ी तोड़ने के विवाद में युवक को पीटा,लूट का आरोप

todfodफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर में स्कूल वाहन को तोड़ने के आरोप में नबाब न्यायामत खां पश्चिम निवासी अनुपम अग्निहोत्री पुत्र चन्द्र किशोर को जमकर पीट दिया| घटना के सम्बंध में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गयी है| पुलिस मैजिक को कब्जे में ले लिया है|

बीते दो दिन पूर्व शहर के एसबीआई गली के निकट में श्याम नगर निवासी नीरज तिवारी की स्कूली मैजिक विवाद में किसी ने तोड़ दी थी| नीरज का आरोप है कि उसकी मैजिक का शीशा अनुपम अग्निहोत्री ने तोडा है| दोनों में कहा सुनी भी हुई| मंगलवार को वह अपनी बाइक से श्याम नगर अपने दुकान मालिक पवन शर्मा निवासी नेहरु रोड की पुत्र को एक विधालय से छुट्टी होने पर लेने पंहुचा| अनुपम ने आरोप लगाया कि तभी नीरज उनके छोटे भाई और आधा दर्जन अज्ञात लोगो ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी|

अनुपम का आरोप है कि उसके 20 हजार रुपये और एक अंगूठी भी लूट ली गयी| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने मैजिक को खड़ा करा लिया| एसएसआई मिर्जा सदरे आलम वेग ने बताया कि लूट की तहरीर गलत दी गयी थी| मामले के समबन्ध में एनसीआर दर्ज की गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments