Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेल्स मैंन के घर पकड़ी 70 पेटी अबैध शराब

सेल्स मैंन के घर पकड़ी 70 पेटी अबैध शराब

thफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना पुलिस ने एक सपा नेता के संरक्षण में हो रही अबैध शराब की 70 पेटी शराब पकड़ी| पुलिस में भवन मालिक को हिरासत में ले लिया है|
थाना क्षेत्र के कुइंया सन्त निवासी विपिन शर्मा ने अपना पुराना मकान शराब सेल्स मैंन को किराये पर दे रखा है| रविवार की शाम थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने मकान में छापा मारकर 70 पेटी शराब बरामद कर ली| पुलिस ने मकान मालिक विपिन शर्मा को पकड़ हिरासत में ले लिया है|

थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने बताया की मकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments