फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर गढिया में बिजली के कनेक्शन करने गये कर्मचारियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा| ग्रामीणों ने मौके पर पंहुचे एसडीओ से अभद्रता कर दी और कर्मचारियों से हाथापाई की| जिसके बाद बिजली कलेक्शन का काम बाधित हो गया|
बीते चार माह से दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत ग्राम हैबतपुर गढिया में हो रहे विधुतीकरण में घरेलू कनेक्शन को लेकर रविवार को ग्रामीणों बिजली बिभाग के कर्मचारियों से भीड़ गये| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसडीओ शरद वीर ने उनसे शहरी क्षेत्र में कनेक्शन करने के लिये 20 हजार रुपये की मांग की थी| जिसे पूरी ना होने पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ धोखा किया|
रविवार को गाँव की सप्लाई शहरी क्षेत्र से ना जोड़कर ग्रामीण क्षेत्र ने जोड़ी जा रही थी| जिस पर ग्रामीण व महिलाये आक्रोशित हो गयी | उन्होंने एसडीओ की गाड़ी घेर ली और उनके साथ अभद्रता कर दी| साथ ही साथ काम कर रहे कर्मचारीयों से भी जमकर धक्का-मुक्की कर दी| प्रधान शरद प्रताप ने बताया कि ग्रामीण किसी भी कीमत पर राजी नही है| एसडीओ शरद प्रताप ने बताया कि बिजली कनेक्शन को लेकर ग्रामीणों से बात हो गयी है| गाँव को ग्रामीण क्षेत्र की बिजली का कनेक्शन किया जायेगा काम चल रहा है|