Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस हिरासत में बैठा आरोपी गायब

पुलिस हिरासत में बैठा आरोपी गायब

UPPPफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली में मारपीट करने के आरोप में बैठा आरोपी पुलिस को चकमा देकर निकल गया| अब पुलिस अपनी लापरवाही छुपाने के लिये नई कहानी बता रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुतहट्टी निवासी राधा गुप्ता ने कोतवाली में अपने पति पंकज गुप्ता के खिलाफ एनसीआर 323 व 504 में दर्ज करायी| पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया| बीते कई घंटे से पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली के कार्यालय में बैठाये थी| लेकिन पंकज गुप्ता ने शनिवार को पुलिस को चकमा दे दिया| वह पानी पीने के बहाने से निकला और फरार हो गया| पूर्व में भी कोतवाली से इस तरह की घटना हो चुकी है|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि उसके परिवारी आये थे| जिनके कहने पर उसे जाने दिया गया| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments