Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEआपस में मारपीट करने में दरोगा-सिपाही लाइन हाजिर

आपस में मारपीट करने में दरोगा-सिपाही लाइन हाजिर

UPPफर्रुखाबाद: बीते 21 सितम्बर को डबरी तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने दरोगा को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया था| जिससे दोनों में आपस में विवाद हो गया था| घटना की जानकारी होने पर एसपी राजेश कृष्णा ने दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया|

घटना वाले दिन शाम को इटावा-बरेली हाई-वे पर डबरी चेकपोस्ट पर दरोगा भू प्रकाश शर्मा वाहन चेकिंग कर रहे थे| तभी थानाध्यक्ष मोहित यादव जीप से मौके पर आ गये| उसके साथ उनका हमराही सिपाही भी था| उसने भी एक बाइक रोंकी और उससे कागज मांगे| जब कागजात मांगे तो तो वह कागजात नही दिखा पाया| जिस पर सिपाही अवधेश ने दरोगा भू प्रकाश से चालन करने को कहा| दरोगा पहले से ही एक का चालन कर रहा था| जिस पर दरोगा ने कुछ देर रुकने के लिये सिपाही से कहा तो वह अभद्रता करने लगा| आक्रोशित सिपाही अबधेश ने दरोगा के थप्पड़ जड़ दिया| जिसके बाद विवाद बढ़ गया|

घटना के सम्बंध में सूचना आला अधिकारियो को होने पर एसपी राजेश कृष्णा ने दरोगा भू प्रकाश व सफाई अबधेश को लाइन हाजिर कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments