Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअनुज,प्रेमलता व पवन ने दौड़ प्रतियोगिता में बाजी मारी

अनुज,प्रेमलता व पवन ने दौड़ प्रतियोगिता में बाजी मारी

prdip-yadavफर्रुखाबाद: विकास खंड बढ़पुर के न्याय पंचायत अर्रापहाड़पुर की खेल-कूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| जिसमे अनुज, प्रेमलता और पवन कुमार ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया|

उच्च प्राथमिक विधालय हाथीपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक विधालयो के छात्रों ने हिस्सा लिया| जिसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर संजय डबराल ने किया| 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक में प्रा० विधालय नूरपुर के अनुज कुमार ने प्रथम,महमदपुर के नेम कुमार ने द्वितीय व शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| 50 मीटर बालिका दौड़ में प्रा० विधालय अर्रापहाडपुर की प्रेमलता ने प्रथम, नित्या ने द्वितीय, शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| 100 मीटर प्राथमिक बालक दौड़ में प्रा० विधालय महमदपुर के रजनीश ने प्रथम, आवाजपुर के दीपू ने द्वितीय व अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| 400 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विधालय आवाजपुर के पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|

इसके साथ ही साथ खो-खो, कबड्डी में भी छात्रों ने अपने करतब दिखाये| निर्णायक मंडल में शिक्षा अनुदेशक कुमारी वर्षा, कविता मिश्रा, विक्रम, शशि लता, सोमनाथ, शीला तिवारी, प्रदीप यादव, सपना, धर्मेन्द्र आदि रहे| व्यायम शिक्षक कुलदीप यादव ने बताया कि व्याय पंचायत की प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी व्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments