Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआंगनबाड़ी कार्यकत्रियो का बीएलओ डियूटी करने से इंकार

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो का बीएलओ डियूटी करने से इंकार

aangan-baadiफर्रुखाबाद:(कायमगंज) आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने सोमबार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा| जिसमे उन्होंने साफ किया कि वह आन्दोलन के दौरान बीएलओ डियूटी किसी भी प्रकार नही करेगे|

आँगनबाडी कार्यकत्री/ सहायिका संघ कि जिला महामंत्री मधुवाला गंगवार के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा गया है उनका आन्दोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है| इस सम्बंध में प्रदेश अध्यक्ष किरन वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेज अवगत भी करा दिया है कि जनपद के समस्त विकास खंडो के केन्द्रों व अन्य विभागीय कार्य ना करने के साथ ही साथ बीएलओ डियूटी का भी बहिष्कार करने के निर्देश है| जब तक मांगे पूरी नही होती तब तक बीएलओ डियूटी को आंगनबाडी हाथ नही लगाएंगी| यदि विभाग ने जबरन कार्य कराने का प्रयास किया तो धरना दिया जायेगा|

इस दौरान सुनीता देवी, ममता गंगवार, कल्पना कुमारी, सविता सिंह, लक्ष्मी देवी,सत्य कुमारी, मीना राजपूत, शरदा देवी, सीमा, धनदेवी, शीलादेवी, अनीता देवी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments