फर्रुखाबाद: मानस विचार समिति द्वारा आयोजित मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक किया जायेगा| जिसमे कई हरदोई, रायबरेली, आगरा, झाँसी, बिठुर, जालौन सहित कई जनपदों से कथावाचक भक्ति रस की गंगा बहायेंगे|
मानस सम्मेलन के संयोजक डॉ० रामबाबू पाठक ने शहर के नाला सिम्त सुमाल स्थित आवास पर बताया कि आने वाली 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक मानस सम्मेलन का आयोजन श्री बड़े बूढ़े हनुमान मंदिर के पीछे डॉ० मिर्चीलाल फाटक अढतीयान गली में होगा| जिसमे यह संभु उमा संवादा, भरत सुभावम, रामजन्म के हेतु, नदी नाव पटु प्रश्न अनेका, अंगद रावण संवादा सहित 18 बिंदुओ पर विचार मंथन होगा|