फर्रुखाबाद: बीते कई महीनों से अख़बार और मिडिया की सुर्खियों में आने से अब ठंडी सड़क के निर्माण को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है| सभी अपने-अपने तरीके से सड़क निर्माण का मुद्दा उठाकर सुर्खियों में रहना चाहते है| जिसके चलते भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने भी बुधवार को धरने पर बैठने की घोषणा की है|
ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा की बीते बीते कई महीने से सड़क निर्माण ना कराने को लेकर उन पर आरोप लग रहे है| इस सड़क के निर्माण के लिये बिगत दिनों जिलाधिकारी से भेट कर जल्द निर्माण कराये जाने के लिये कहा गया था| लेकिन अभी तक निर्माण नही हुआ| जिलाधिकारी चाहते तो पीडब्लूडी की इस रोड पर कही का भी मेंटिनेन्स का पैसा लगा सकते थे| लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नही कराया गया| सपा सरकार के विधायको, जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी इसके निर्माण के विषय में नही सोचा| उन्होंने घोषणा कर कहा कि अब अधिकारियों से कहकर कोई लाभ नही हुआ तो अब वह कुछ बीजेपी नेताओ के साथ ठंडी सड़क के गड्डो में धरना देकर बैठेंगे| जब तक कोई अधिकारी मौके पर आकर आश्वासन लिखित में नही देता| तब तक धरना समाप्त नहिक किया जायेगा|
जिले को बिधुतीकरण के लिये केंद्र ने दिये 358 करोड़
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि जिले को दिन दयाल विधुतीकरण योजना के अंतर्गत 358 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गयी है| जिससे हर गाँव में विधुतीकरण किया जायेगा| आने वाले वर्षो में गाँव-गाँव व घर-घर बिजली जलेगी| इसके साथ ही साथ वीपीएल परिवार को मुफ्त में विधुत कनेक्शन व एलईडी बल्ब देने की भी योजना है |
पीएमजीएसवाई के तहत जिले को मिले 60 करोड़
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 60 करोड़ की धनराशि आवंटित की गयी है| जिससे जनपद की कई महत्वपूर्ण सड़के जिसमे विकास खंड कमालगंज के फतेहगढ़- छिबरामऊ रोड(दरियाबगंज) से कमालगंज मार्ग, फतेहगढ़-छिबरामऊ रोड से रतन पुर मार्ग, फतेहगढ़-छिबरामऊ रोड से किन्धरापुर कमालगंज, राजेपुर के बरेली इटावा मार्ग से जिठौली मार्ग व फर्रुखाबाद बदांयू मार्ग से लभेरा मार्ग,बरेली इटावा मार्ग से कढहर, बढ़पुर जसमई से सिरोली मार्ग, शमसाबाद विकास खंड के फर्रुखाबाद से कायमगंज रोड(शमसाबाद होकर दुंदहा मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है|
इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,जिला महामंत्री विमल कटियार, शैलेन्द्र राठौर, रुपेश गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे|