Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमटकी फोड़ने के दौरान गिरी दीवार, कई घायल

मटकी फोड़ने के दौरान गिरी दीवार, कई घायल

mtki-fodफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम में मटकी फोड़ने के दौरान अचानक दीवार गिरने से कई जख्मी हो गये| चार को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है| घटना की सूचना पुलिस को नही दी गयी|

तलैया फजल इमाम में बरमदेव मन्दिर के निकट गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजको ने मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी रखा था| जिसमे आयोजको ने मटकी की रस्सी का एक सिरा विजय की छत के ऊपर बनी बाउन्ड्री में बांध दिया था| जिस समय मटकी फोड़ने का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय छत के छज्जे पर कई लोग खड़े होकर उसे देख रहे थे| जैसे ही गोविंदा ने पटकी पकड़ी तो अचानक बाउंड्री नीचे गिर गयी| जिससे मोहल्ले के विजय कश्यप, अक्का वाथम, आकाश वा किशोर घायल हो गये| उन्हें ठंडी सड़क स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments