Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरंगदारी ना देने पर बीडीसी सदस्य से रंगबाजी

रंगदारी ना देने पर बीडीसी सदस्य से रंगबाजी

DEEPAK KTIYAR BDCफर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ के बीडीसी सदस्य दीपक कटियार पर बीती रात कुछ दबंगो ने जान लेवा हमला बोल दिया| आरोप यह ही दबंगो ने शराब पीने के लिये 5000 रुपये मांगे ना देने पर उसके साथ मारपीट कर दी| घटना के सम्बंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है|

बीडीसी सदस्य दीपक कटियार ने बताया कि उसकी भोलेपुर में आटा चक्की है| बीती रात वह अपनी दुकान बंद बाइक से घर जा रहा था| तभी उसे बेबर रोड स्थित पोलीटेक्निक कालेज के निकट गाँव के ही दबंग सोनू कटियार पुत्र सर्वेश, राहुल कटियार पुत्र कमलेश व आवास विकास निवासी युवक मोहित गुप्ता व यश चतुर्वेदी ने उन्हें घेर लिया| दबंगो ने उससे 5000 हजार रुपये की मांग की|

जब उसने मना कर दिया तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया| शोरशराब सुनकर दीपक का छोटा भाई हेमंत कटियार पीछे से आ गया जिसे देखकर आरोपी फरार हो गये| घटना के सम्बंध में दीपक कटियार ने पुलिस को शनिवार को तहरीर दी| कोतवाल रजनेश चौहान ने बताया कि जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments