Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्राथमिक विधालय की शिक्षिका ने छात्र को पीटा

प्राथमिक विधालय की शिक्षिका ने छात्र को पीटा

sohelफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली के प्राथमिक विधालय के छात्र को मामूली बात पर पिटाई कर दी| परिजनों ने कोतवाली पुलिस में घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

मोहल्ला जाफरी निवासी 10 वर्षीय रोहन पुत्र प्रमोद सक्सेना बुधवार को अपने विधालय ग्वालटोली में पढने गया था| छात्र का आरोप है कि दोपहर को मामूली बात उसके हाथ की लकड़ी विधालय कि शिक्षिका दीप्ति मिश्रा के लग गयी| इस बात पर दीप्ति मिश्रा ने छात्र रोहन को जमकर पीट दिया| जिससे वह जख्मी हो गया| उसने घर जाकर घटना अपने परिजनों को बतायी| जिसके बाद आक्रोशित परिजन कोतवाली पंहुचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया| कुछ देर के बाद शिक्षिका भी कोतवाली आ गयी| उन्होंने छात्र के परिजनों पर ही गाली-गलौज का आरोप लगाया|

कोतवाल रजनेश चौहान ने बताया कि अभी जाँच की जा रही है| जाँच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments