Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेक्टर की टक्कर से वृद्ध की मौत

ट्रेक्टर की टक्कर से वृद्ध की मौत

atar singh maut1फर्रुखाबाद:थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रमन्नागुलजार बाग़ में बिक्की सबार वृद्ध के ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी| जिससे वृद्ध की मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम झौआ नगला निवासी 75 वर्षीय अतर सिंह फर्रुखाबाद से बिक्की पर सबार होकर घर जा रहे थे| उनके पीछे बाइक पर पुत्र राजेश जा रहा था| जब वह रमन्नागुलजार बाग़ के निकट पंहुचे तो सामने से आये हरी लकड़ी लाद कर ला रहे ट्रेक्टर सबार ने अतर सिंह के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी| पुत्र राजीव उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल केलिये निकला| तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी| ट्रेक्टर सबार ट्रेक्टर सहित मौके से फरार हो गया|

घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments