Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपहाड़पुर में स्वास्थ्य टीम को डेढ़ सैकड़ा मिले बीमार

पहाड़पुर में स्वास्थ्य टीम को डेढ़ सैकड़ा मिले बीमार

dr [ps vimal1dr phadpur1फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में बीते कुछ दिनों से विचित्र बुखार ने अपना प्रकोप मचा रखा है| जिसके चलते आठ दिन के अन्दर तीन मासूमो की मौत हो गयी है| दर्जनों इसके प्रभाव में है| लेकिन स्वास्थ्य विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नही है| जिसकी खबर प्रकाशित की गयी थी| सोमबार को स्वास्थ्य टीम ने गाँव पंहुचकर बीमार लोगो को दवा दी और बुखार से पीड़ित लोग के रक्त के नमूने लेकर जाँच के लिये भेज दिये| लेकिन अभी स्थित सामान्य नही हो प् रही है|
सोमबार को सुबह लगभग 10:30 बजे कंपिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहाड़पुर पंहुची| टीम ने तकरीबन 20 लोगो का रक्त का नमूना लिया और उसे जाँच के लिये भेजा| इसके साथ ही साथ टीम ने महिला, बच्चों व बुजुर्गो की भी जाँच की| तकरीबन 120 लोगो को परीक्षण कर उन्हें दवा दी गयी| टीम के गाँव में पंहुचते ही मरीजो की भारी भीड़ उपचार हेतु आ गयी| 11 महीने की खनखन पुत्री रैवारी, डेढ़ वर्षीय वैष्णवी पुत्री मोनू, डेढ़ वर्षीय अंशुल पुत्र सत्यवीर, 8 वर्षीय आनंद पुत्र राम शंकर, उत्तम पुत्र माने सहित 120 लोगो को दवा वितरित की गयी| इसके साथ ही साथ ग्रामीणों को 500 लोगी क्लोरिन की वितरित की|
सर्वाधिक मरीज बुखार और दस्त के मिले
स्वास्थ्य टीम जब पहाड़पुर पंहुची तो उन्हें सर्वाधिक मरीज उल्टी,दस्त और बुखार के मिले| जिन्हें समुचित उपचार दिया गया| डॉ० पीएस विमल ने बताया कि इस तरह के दस्त और बुखार में यदि मरीज को 6 घंटे में उपचार नही मिलता है तो उसकी मौत की सम्भावना बढ़ जाती है| इस दौरान स्वास्थ्य टीम के वीएचडब्लू रामनरेश, एलटी ब्रजेश कुमार, ज्योति सिन्हा, अमित कुमार, मिथिलेश सक्सेना आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments