Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाढ में छतिग्रस्त मकानों के मुआवजे पर डीएम गम्भीर

बाढ में छतिग्रस्त मकानों के मुआवजे पर डीएम गम्भीर

dm biundu1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने चार्ज लेने के बाद जिले में बाढ पीडितो को सरकारी सहायता प्रदान कराने के लिये कमर कस ली है| उन्होंने रामगंगा के द्वारा कटान किये गये मकानों के मुआवजे का आंकलनकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश एसडीएम अमृतपुर को दिये है|

डीएम श्री बिंदु अमृतपुर के ग्राम अलादादपुर भटौली का निरीक्षण किया| उन्होंने रामगंगा के कटान से छति ग्रस्त मकानों को देखा और एसडीएम अमृतपुर हरिराम यादव को निर्देश दिये कि बाढ की छति का आंकलन कर मुआवजे हेतु धनराशि का विवरण जल्द प्रस्तुत करे| उन्होंने विधालय में बैठकर ग्रामीणो की समस्या सुनी| ग्रामीणों ने कहा कि अभी शौचालय और आवास की आवश्यकता है इस पर डीएम ने सीडीओ एनपी पाण्डेय को गाँव का सर्वे कराकर सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये| डीएम से ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि कोटा अभी तक चयन नही किया गया है| इस पर डीएम ने एसडीएम अमृतपुर से खुली बैठक कर कोटा चयन करने के निर्देश दिये| उन्होंने गाँव के लोहिया आवासों की सूची भी तलब की है|

डीएम ने पशुओ के टीकाकरण के विषय में पूंछा तो ग्रामीणों ने टीकाकरण कराये जाने की हामी भरी| उन्होंने मध्यान भोजन और गर्भवती महिलाओ के विषय में भी जानकारी ली| उन्होंने गाँव में आशा की नियुक्ति हेतु गाँव की हाई स्कूल पास महिलाओ के आवेदन बैठक में प्रस्तुत करे| उन्होंने कटान की समस्या का ठोस निदान प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये| इस दौरान सीएमओ राकेश कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ० पुष्पकुमार, अपर जिलाधिकारी राम भजन सोनकर, तहसीलदार शेख आलम मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments