Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से चरबाहे की मौत

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से चरबाहे की मौत

shishram1फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम रशीदाबाद तिवरीयान निवासी 65 वर्षीय शीशराम भेड़ो के लिये पेड़ पर चढ़ कर पत्ते काट रहे थे तभी वह हाईटेशन लाइन की चपेट में आ गये| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी|

शीशराम रोज की तरह सुबह अपनी भेड़ो को लेकर पडोस के गाँव सुजातपुर में गया था| वह भेड़ो को चारा खिलाने के लिये वह पेंड पर चढ़ लग्गी से पत्ते काट रहा था तभी हाईटेशन लाइन का तार का करंट उसके लग गया| जिससे उसकी पेंड पर ही मौत हो गयी| मौके पर भीड़ लग गयी| ग्रामीणों ने फोन पर उसके घर सूचना दी| जिसके बाद परिजन मौके पर पंहुचे| परिजनों ने विधुत आपूर्ति काटा कर उसके शव को नीचे उतारा| मृतक की पत्नी बिटोली देवी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| दरोगा उदय नारायण ने शव का पंचनामा भरा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments