फर्रुखाबाद: वीरांगना अवन्तीबाई विचार मंच ने जल्द ही लोधी समाज का एक सम्मेलन आयोजित करने की रणनीति तैयार की है | जिसका उद्देश्य समाज को एक जुट करना होगा|
शहर के ओपी गुप्ता सभाग़र में आयोजित बैठक में अध्यक्ष आरसी राजपूत ने कहा कि संगठन का विस्तार करने की आवश्यकता थी| जिससे जादा से जादा लोग इससे जुड़े| इसके लिये व्लाक प्रभारी भी बनाये गये| जो एक सप्ताह में कमेटियां घोषित करेगे| महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ने प्रस्ताव किया कि अपने जिले में कई वर्षो से लोधी सम्मेलन नही हुआ| इसी लिये लोधी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा|
इस दौरान उपाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, रामबाबू वर्मा, राजेन्द्र सिंह वर्मा, महिला नेत्री दुर्गा राजपूत, सुरजीत सिंह, अरबिंद कुमार, अजीत राजपूत आदि मौजूद रहे|