Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनंबर 1 पर पहुंची टीम इंडिया, मगर पाक से बना हुआ है...

नंबर 1 पर पहुंची टीम इंडिया, मगर पाक से बना हुआ है खतरा

Team-india12नई दिल्ली: वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया को नंबर वन बना दिया है। टेस्ट में टीम इंडिया ने नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंडीज में 2-0 से सीरीज पर जीत दर्ज कर ली है जबकि एक और टेस्ट बाकी है।

ऑस्ट्रेलिया ने कोलंबो में श्रीलंका से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-3 से गंवाने के साथ अपनी शीर्ष रैंकिंग भी भारत को गंवा दी। 20 मैचों में 2238 अंक लेकर टीम इंडिया नंबर वन पायदान है। पाकिस्तान 25 मैचों में 2768 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका से टेस्ट हार के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर पहुंच गया है और उसके 39 मैचों में 3905 अंक हो गए हैं।टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन का इनाम मिला है। टेस्ट में टीम इंडिया ने नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है।ऑस्ट्रेलियाई टीम कोलंबो आने से पहले 118 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज थी। लेकिन पोलेकेले में 106 रन, गाले में 229 रन और कोलंबो में 163 रन से हारने के बाद उसके 108 अंक हो गए जिससे वह इंग्लैंड के बराबर हो गई लेकिन रैंकिंग में वह एलिस्टर कुक की टीम से उपर है जबकि श्रीलंका के कुल 95 अंक हो गए हैं।
पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर। facebook like LIKE कीजिए IBNKhabar का FACEBOOK पेज।

ऑस्ट्रेलिया के बादशाहत गंवाने के साथ ही भारत एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो गया है जबकि पाकिस्तानी टीम उससे महज एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने साल की शुरूआत शीर्ष रैंकिंग से की थी लेकिन आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 – 0 की जीत के बाद अपना पहला स्थान दोबारा हासिल कर लिया था।पाकिस्तानी टीम एक साल से भी कम समय में दूसरी बार दूसरे नंबर पर पहुंची है। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में इंग्लैंड को 2 – 0 से पराजित करने के बाद भी पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पहुंचा था और 2003 में मौजूदा रैंकिंग प्रणाली शुरू करने के बाद ऐसा पहली बार हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments