फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र ग्राम कड़क्का के कोटेदार सुरेश सिंह यादव की शिकायत जिलाधिकारी से होने पर उन्होंने उसको मिला अच्छा कार्य करने का प्रमाण-पत्र उन्होंने रख लिया| उसके खिलाफ जाँच के आदेश डीएस ओ को दिये है|
गाँव के लगभग तकरीबन तीन दर्जन लोगो तहसील दिवस में पंहुचे| ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि कोटेदार बीते आठ महीने से राशन नही दे रहा है | इसी बीच कोटेदार सुरेश ने जिलाधिकारी से कहा की तत्कालीन डीएम ने उन्हें अच्छा कोटा संचालित करने को लेकर प्रमाण पत्र दिया था| जिस पर आक्रोशित जिलाधिकारी ने कोटेदार से उसका प्रमाण पत्र जमा करा लिया और जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी को जाँच के आदेश दिये| इससे पूर्व भी कोटेदार की शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई |
शिकायत करने के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने कोटेदार के खिलाफ नारेवाजी भी की|