Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइको की भिडंत में दो की मौत, दो गम्भीर

बाइको की भिडंत में दो की मौत, दो गम्भीर

dhiru123फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम रजीपुर निवासी 22 वर्षीय धीरू पुत्र रामशंकर सक्सेना व वरिश उर्फ़ जीतू निवासी आजाद नगर कमालगंज की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि अन्य दो और गम्भीर रूप से घायल हो गये|
कस्बा के सहकारी समिति के सामने बुधवार सुबह धीरू सक्सेना अपने साथी सोने पुत्र हवलदार व आसिक पुत्र नवाब को बाइक पर बैठा कर फर्रुखाबाद जा रहे थे| तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे वरिश उर्फ़ जीतू की बाइक यूपी 76 ई 8744 सीडी डॉन से धीरू की बाइक आमने-सामने टकरा गयी| जिससे चारो गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| गम्भीर हालत में धीरू को उसके पिता रामसशंकर उसे सीएचसी रिफर किया गया जंहा से धीरू को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जंहाँ धीरू को मृत घोषित कर दिया गया| वही वारिश की आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गयी|
बुझ गया रामशंकर के घर का चिराग
मृतक धीरू दो भाई था बीते 5 वर्ष पूर्व बड़े भाई संजीव की भी मार्ग दुर्घटना में मौत हो चुकी थी| धीरू बुधवार को मार्ग दुर्घटना में मौत के मुंह में चला गया| जिससे उसके घर का चिराग बुझ गया| धीरू का विवाह के वर्ष पूर्व रुपाली के साथ हुआ था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments