फर्रुखाबाद: रविवार को आयोजित हुये रक्त दान शिविर में अग्रवाल समाज के 101 लोगो ने रक्तदान कर इतिहास रचा| इस महादान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे|
शहर के अग्रवाल धर्मशाला में स्टेट बैंक के पीछे रक्तदान शिविर का आयोजन कान्हा श्याम फाउंडेशन और श्याम कृपा फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया| जिसमे आये अग्रवाल समाज के लोगो में महिलाओ ने भी बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया| शिविर में 101 लोगो ने रक्तदान कर एक बड़ी मात्रा में रक्त लोहिया अस्पताल की रक्तबैंक के हवाले किया| रक्त दान शिविर में पंहुचे लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ० राजेश तिवारी, अमित मिश्रा, पंकज कटियार, गौरव दुबे, सौरभ मिश्रा,संजय सक्सेना, शिवा चौहान ने शिविर में सहयोग किया|
शिविर में कान्हा श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष तुषार अग्रवाल, श्याम कृपा फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के साथ ही साथ विनय अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, मंजू गुप्ता, अंजू अग्रवाल, बीना जालान, रेनू सिंगतिया आदि ने रक्तदान किया|