फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला दुइयां मन्दिर के पास निवासी महिला रामबेटी पत्नी मुलायम के घर बीती रात चोरो ने नकदी जेबर चोरी कर लिये| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
रामबेटी ने बताया कि उसके दो पुत्र रामोतार और संतोष रामोतार के घर -पर रामबेटी रहती है| वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है| रामबेटी बीती शुक्रवार की रात मोहल्ला खडियाई निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर गयी थी जंहा वह रात में रुक गयी| चोरो ने घर में ताला पड़ा देख ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर बक्से,अलमारी का भी ताला तोड़कर एक सोने का हार,चार जोड़ी झुमकी, सोने की चार चूड़ी, एक करधनी चांदी, दो गैस सिलेंडर, एक पंखा फर्राटा व खेत बेंचकर रखा दो लाख रुपये चोरी कर लिया|
सुबह उसके पुत्र संतोष की पत्नी मीरा देवी सफाई करने पंहुची तो घर में चोरी होने की जानकारी हुई| मीरा देवी ने थाने में तहरीर दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की| थानाध्यक्ष सुनील यादव के अनुसार जाँच की जा रही है|