Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेखे: बीजेपी की नगर और फतेहगढ़ मण्डल में कौन-कौन है सक्रिय सदस्य

देखे: बीजेपी की नगर और फतेहगढ़ मण्डल में कौन-कौन है सक्रिय सदस्य

BJP12फर्रुखाबाद: बीजेपी की फर्रुखाबाद नगर कमेटी और फतेहगढ़ नगर कमेटी की घोषणा के बाद यह खुल के आया की कमेटी में ही किसी दूसरे संगठन के लोगो को उनकी बिना अनुमति के पदाधिकारी बनाया गया| तो कही पार्टी के नियम और कानून को ताक पर रखकर सक्रिय सदस्यों की संख्या पर्याप्त होने के बाद भी जो सक्रिय सदस्य नही थे उन्हें कमेटी में पदाधिकारी बना दिया गया| पार्टी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने फर्रुखाबाद नगर कमेटी की घोषणा के दौरान कहा था कि जिन जगहों पर सक्रिय सदस्यों की संख्या ना के बराबर है उन जगहों पर किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता को पदाधिकारी बनाया जा सकता है|लेकिन जब सक्रिय सदस्यों की सूची जेएनआई के हाथ लगी तो पता चला की नगर में सक्रिय सदस्यों की कोई कमी नही| फिर पार्टी नेताओ से पार्टी विरोधी कार्य कैसे किये इसपे सबाल खड़े होना लाजमी है|
फर्रुखाबाद नगर में कौन-कौन है सक्रिय सदस्य
मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, मीरा सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, डॉ० रजनी सरीन,नीरज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, डॉ० महिपाल सिंह, दिलीप भारद्वाज, संतोष कुमारी, नीलम सोमबंशी, विश्राम सिंह, विवेक पाठक, राजकिशोर सैनी, संजीब गुप्ता, आजाद चन्द्र शेखर, सुमन प्रकाश दुबे, शशि कान्त गुप्ता, आलोक मिश्रा, प्रशांत पाण्डेय,विकास गुप्ता, अजीत पाण्डेय, राम सनेही वाथम, प्रवल त्रिपाठी, सुधीर शर्मा, रुपेश गुप्ता, रमा कनौजिया, आशीष वर्मा, हरीशचन्द्र पाठक, रामआसरे दिवाकर, रवि मिश्रा, बबिता पाठक, प्रांशु दत्त द्विवेदी, सौभाग्यवती राजपूत, संजू शर्मा, सरल त्रिवेदी, अमित पाठक, संजय गर्ग, अमित राजपूत, पुनीत दुबे, ज्ञानेश गौड़, डॉ० देवेश चन्द्र मिश्रा को सक्रिय सदस्य बनाया गया|
फतेहगढ़ मंडल में कौन-कौन है सक्रिय सदस्य
पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, यदुनंदन गोस्वामी, विनीता मिश्रा, ममता सक्सेना, उमेश कुमार, अमन गुप्ता, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, उदय पाल वाथम, रामवीर शुक्ला, गोविन्द सिंह, कृष्ण मुरारी शुक्ला, अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, अमित त्रिपाठी, राजीव सिंह राठौर, अतुल दीक्षित, ब्रजेश अग्निहोत्री,चित्रा अग्निहोत्री, विशाल राठौर, शशांक शेखर, पूनम मिश्रा, धीरेन्द्र वर्मा,दिनेश कटियार, अटल कटियार, संदीप शाक्य, सुमन राठौर, अजीत महाजन, ब्रजकिशोर मिश्रा,रामभरोसे चक , रेखा चौहान, गोविंद त्रिवेदी, संजीव संजीव मिश्रा, रीना राजपूत को सक्रिय सदस्य बनाया गया|लेकिन बनी कमेटीयो में सक्रिय सदस्यों की क्या भूमिका रही यह पहले ही सार्वजानिक हो गया है|
मेजर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुये
मेजर सुनील दत्त द्विवेदी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने झाँसी पँहुचे| उन्होंने बताया की कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments