Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौकी में मारपीट और कोतवाली में हंगामा, पालिका ठेकेदार सहित तीन गिरफ्तार

चौकी में मारपीट और कोतवाली में हंगामा, पालिका ठेकेदार सहित तीन गिरफ्तार

HNGAMA12फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के तिकोना चौकी में फायरिंग की पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी| जिसके बाद पंहुची पुलिस फ़ोर्स आरोपियों को कोतवाली ले आयी| जंहा दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ| पुलिस को तहरीर भी दी गयी| मामले में पुलिस ने तीन शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया|

मोहल्ला बजरिया निवासी सानू पुत्र मो० सत्तर की तिकोना संजी मंडी में सब्जी की दुकान है| उनकी दुकान पर दो युवक सब्जी लेने के लिये पंहुचे| जिसके बाद उनसे किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी| इसी बीच फायरिंग भी आकर दी गयी| घटना के बाद दोनों पक्ष चौकी पंहुचे| उसी समय नगर पालिका के ठेकेदार राजीव गुप्ता चौकी पंहुचे| चौकी में बजरिया निवासी मानु वर्मा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया|

चौकी में ही राजीव गुप्ता और उनके साथियों के साथ मानु वर्मा की मारपीट हो गयी| पुलिस ने जैसे तैसे दोनों को अलग किया| सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पंहुची| उन्होंने श्याम पटवा पुत्र रामनाथ निवासी महादेव प्रसाद गली, नगर पालिका ठेकेदार राजीव गुप्ता पुत्र रामोतार निवासी बजरिया सालिग्राम सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने तीनो का मेडिकल लोहिया अस्पताल में कराने के लिये भेजा| तभी तीनों में आपस में पुलिस अभिरक्षा में मारपीट हो गयी सूचना मिलने पर एसएसआई संदीप राठौर, चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम बेग आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे|

एसएसआई संदीप राठौर ने बताया कि तीनो को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments